उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2022 में खेलेंगी आगरा की दो बेटियां, बीसीसीआई ने की टीम की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की. इसमें ताजनगरी की बेटी पूनम यादव और दीप्ति शर्मा को शामिल किया गया है.

पूनम यादव और दीप्ति शर्मा
पूनम यादव और दीप्ति शर्मा

By

Published : Jan 6, 2022, 9:01 PM IST

आगरा: क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुरुवार को अच्छी खबर आई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड में होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित कर दी. न्‍यूजीलैंड में होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप टीम के लिए पूनम यादव और दीप्ति शर्मा का चयन हुआ है. पूनम यादव और दीप्ति शर्मा के चयन से उनके परिवार के साथ ही शहर के क्रिकेट प्रेमी बेहद खुश हैं. पूनम यादव और दीप्ति शर्मा का ये दूसरा महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप होगा.

आगरा की बेटी पूनम यादव और दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हैं. रेलवे की ओर से लेग स्पिनर पूनम क्रिकेट खेलती हैं तो आलराउंडर दीप्ति शर्मा पश्चिम बंगाल से क्रिकेट खेलती है. दोनों का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मार्च 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए हुआ है.


इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव के कोच मनोज कुशवाह का कहना है कि पूनम यादव और दीप्ति शर्मा के चयन से आगरा में क्रिकेट खेल रही अन्य बेटियों का उत्साह बढ़ेगा. पूनम और दीप्ति वर्ष 2017 में इंग्लैंड में हुए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेली थीं. तब भारतीय महिला क्रिकेट टीम उपविजेता रही थी.

ये भी पढ़ें- आगरा में मिले कोरोना के 132 नए मामले, भाजपा सांसद राजकुमार चाहर भी संक्रमित

दोनों इस सयम बेहतरीन फार्म में हैं. बीसीसीआई ने इस बार भी बेहतरीन टीम चुनी है. टीम में सीनियर और जूनियर खिलाडियों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. इस बार भारत के जीतने की उम्मीद ज्यादा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details