आगरा: ताजनगरी आगरा में दो दिन पहले थाना ताजगंज के धांधूपुरा में पुरानी बिल्डिंग गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आगरा के बिजलीघर स्थित पुलिस क्लब में कई जर्जर इमारतें अब भी ऐसी अनहोनी को न्योता दे रही हैं. यहां एसएसपी आगरा ने साफ शब्दों में जगह खाली करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद भी कुछ परिवार आज भी जर्जर बिल्डिंग में रह रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि कि कहीं ना कहीं खाकी के परिवार भी मौत के साये में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं.
पुलिस क्लब का हाल बेहाल, जर्जर इमारतों में रहने को मजबूर हैं पुलिसकर्मियों के परिवार - up latest news
आगरा में बिजलीघर स्थित पुलिस क्लब में कई जर्जर इमारतें अनहोनी को न्योता दे रही हैं. एसएसपी आगरा ने साफ शब्दों में इस जगह को खाली करने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद भी कुछ परिवार इन जर्जर इमारतों में रह रहे हैं.
people living in depleted buildings at police club in agra
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि कुछ बिल्डिंग जर्जर हो चुकी हैं और कभी भी गिर सकती है. लोगों को उस जगह को खाली करने के लिए बोल दिया गया है. बाद में ऐसी इमारतों को ध्वस्त कराया जाएगा. जिन इमारतों की हालत ठीक है, उनकी मरम्मत करा दी जाएगी.