आगरा:जिले के थाना रकाबगंज क्षेत्र के ईदगाह कटघर इलाके में रहने वाले 59 वर्षीय मूक बधिर शाहिद अली की हालत सुबह सात बजे अचानक खराब हो गई. इसके बाद परिजनों उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए. उनके पुत्र सलमान के मुताबिक उन्हें थोड़ी देर में पर्चे का काउंटर खुलने की बात कहकर इंतजार करने को कहा गया. 9 बजे लगभग काउंटर खुला और काफी मशक्कत के बाद साढ़े नौ बजे पर्चा बना और 35 नंबर कमरे में भेजा गया.
आगरा: अस्पताल में 3 घंटे तक मरीज का नहीं किया गया इलाज, मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में समय से अस्पताल पहुंचने के बाद भी इलाज नहीं शुरू किया गया, जिससे मरीज की मौत हो गई. घटना जिला अस्पताल की है.
जानकारी देता मृतक का बेटा
उसने बताया कि जब वहां गया, तो गलत जगह भेज दिए जाने की बात कहकर 31 नबंर कमरे में भेज दिया गया, जब वहां गया, तो 30 नंबर कमरे में जाने काे कहा गया और फिर वहां से 24 नंबर कमरे में जाने को कहा गया. सलमान ने बताया कि जब वहां पहुंचे, तो डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकार इस मामले में जांच कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.