आगरा: कहते हैं एक मां के लिए उसका बच्चा सब कुछ होता है. मां अपने जिगर के टुकड़े को अपने से कभी भी अलग नहीं कर सकती है लेकिन ताज नगरी में एक ऐसी नवजात का मामला सामने आया जिसको पैदा होने को दो दिन बाद ही उसकी मां ने अपने से अलग कर दिया और अनाथालय के बाहर छोड़ दिया.
जानकारी देते चिकित्सक राजेश त्यागी बच्ची का नाम आश्रम के लोगों ने नंदिनी रखा है. उसकी हालत बहुत गंभीर है. आगरा के एक हॉस्पिटल में नंदिनी का इलाज चल रहा है. बच्ची ने अभी आंखें नहीं खोली थीं कि उसके माता-पिता ने उसको बेगानों के भरोसे छोड़ दिया. गांधीनगर स्थित मातृ छाया आश्रम के बाहर 2 दिन की नवजात को उसके परिजन छोड़कर चले गए. इलाज कर रहे चिकित्सक राजेश त्यागी ने बताया कि बच्ची के सिर में मवाद भर गया है. उसका ऑपरेशन करना होगा लेकिन बच्ची की क्रिटिकल कंडीशन होने की वजह से वह अभी आईसीयू में भर्ती है.
डॉ. राजेश त्यागी ने बताया कि दो दिन की नवजात नंदिनी उनको मातृछाया के पालने के बाहर रोती हुई मिली थी. जब बच्ची को उन्होंने गोद में उठाया तो टेंपरेचर कम होने की वजह से और फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से उसकी हालत गंभीर थी. उसको आगरा के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां नंदिनी नाम की बच्ची का इलाज चल रहा है.
नवजात के सिर में मवाद भरा होने की वजह से उसके सिर का आकार दूसरे बच्चों के मुकाबले अधिक बड़ा है. डॉक्टर राजेश त्यागी ने बताया कि नवजात बच्ची का ऑपरेशन किया जाएगा लेकिन आईसीयू में भर्ती बच्ची की हालत अभी बहुत गंभीर है और हालत स्थिर होने से पहले बच्ची ऑपरेशन बर्दाश्त नहीं पाएगी. इस वजह से ऑपरेशन अभी टाल दिया गया है. बच्ची की हालत नॉर्मल होते ही नली से बच्ची के सिर से मवाद निकाला जाएगा. इसके बाद बच्ची का सिर नॉर्मल हो सकेगा.
ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के चक्कर में ही समाजवादी पार्टी से हुआ विघटन: शिवपाल यादव
सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी) की चेयर पर्सन मोनिका सिंह ने अपनी टीम के साथ बच्ची को देखने हॉस्पिटल पहुंची. उन्होंने कहा कि बच्ची के ठीक होने के बाद जल्द ही अखबार में विज्ञापन निकाला जाएगा और बच्ची के माता-पिता को ढूंढ कर उन्हें वापस सौंपा जाएगा.