उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ताजनगरी के नाले दे रहे अनहोनी को दावत, समस्या को अनदेखा कर रहे नगर निगम के अधिकारी - up latest news

आगरा जनपद में मंगलवार को हुई कुछ घंटे की बारिश में सभी नाले भर गए. मुगल होटल के पास स्थित नाले में गिरने से 9 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई लेकिन अधिकारियों ने इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया.

open drains turning death traps in agra
open drains turning death traps in agra

By

Published : Sep 22, 2021, 8:11 PM IST

आगरा: ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल की, जिसमें पता चला कि आगरा में ऐसे तमाम नाले हैं जो आज भी बिना बाउंड्री वॉल के हैं. लोगों का कहना है कि इनमें गिरने से हर साल किसी न किसी की मौत होती है. इसके बावजूद भी आगरा नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

आगरा में बिना बाउंड्रीवॉल के नाला

किसी की मौत होने के बाद नाले की बाउंड्री बनवाने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन सर्वे हो जाने की कुछ महीने बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कितनी भी शिकायत कर लो, उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं होती है. नालों की वजह से अब तक इन लोगों की मौत हो चुकी है.

  • 3 साल पहले ताजगंज क्षेत्र में एक होटल के सामने खुले मेनहोल में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.
  • 2019 में लंगड़े की चौकी स्थित नाले में बरसात के दिनों में नाले में बच्चे के गिरने से मौत हो गई थी लेकिन बच्चे के शव के लिए मां महीनों तक दर-दर की ठोकरें खाती रही.
  • 2018 में थाना सदर की शहीद नगर बैंक कॉलोनी निवासी राजवीर त्यागी का 4 वर्षीय बेटा नमन की नाले में गिरने से मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- यूपी में मॉब लिंचिंग, पुलिस की मौजूदगी में आरोपी की बेरहमी से पीटकर हत्या

नगर निगम की सीमा क्षेत्र में आने वाले अधिकांश नालों पर बाउंड्रीवॉल नहीं बनी है. वहीं कई जगहों पर मेनहोल पर ढक्कन भी नहीं लगे हैं. आगरा नगर निगम के अंतर्गत 100 वार्डों में 31 बड़े नाले, 447 छोटे, 19 अंडरग्राउंड नाले हैं. अपर नगर आयुक्त केबी सिंह ने बताया कि नगर निगम की सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी नालों की साफ-सफाई मानसून आने से पहले ही करा दी गई थी. अधिकांश नालों की बाउंड्री बनायी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details