आगरा:शहर की चंद्रलोक कॉलोनी में शनिवार दिनदहाड़े चोरों ने मोबाइल कारोबारी के घर में घुस गए. करीब एक करोड़ की चोरी की वारदात करके फरार हो गए. चार घंटे बाद मोबाइल कारोबारी और उसका परिवार घर लौटे तो वारदात की जानकारी हुई. मोबाइल कारोबारी का कहना है कि चोर कोठी से करीब डेढ़ किलोग्राम सोने के गहने और करीब 27 लाख ले गए है. करीब एक करोड़ की चोरी होने की खबर मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की चंद्रलोक कॉलोनी निवासी नितिन अग्रवाल मोबाइल कारोबारी है. उसका संजय प्लेस में मोबाइल शोरूम है. नितिन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि कोठी में उसका और बड़े भाई जितेश अग्रवाल का परिवार साथ रहता है. शनिवार दोपहर 12:30 बजे परिवार समेत सभी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए. धार्मिक कार्यक्रम से जब शाम करीब 4:30 बजे घर लौटे तो घर में सामान बिखरा मिला.
मां प्रमिला अग्रवाल के कमरे का गेट टूटा था. उसमें रखी अलमारी से पुश्तैनी करीब डेढ़ किलोग्राम सोने के गहने और करीब 27 लाख गायब मिले. यह देखकर सभी के होश उड़ गए. परिजनों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग जमा हो गए. इस बारे में नितिन अग्रवाल ने बताया कि चोर अलमारी में रखे गहने और रुपये ले गए हैं. चोर गए सामान की कीमत करीब एक करोड़ होगी.
जंगला तोड़कर की वारदात :दिनदहाडे मोबाइल कारोबारी के घर से एक करोड़ की चोरी की खबर पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार और समेत पुलिस अधिकारी पहुंच गए. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. इसमें यह खुलासा हुआ कि कोठी का मुख्य दरवाजा तोड़ने में असफल चोरों ने एक छोटे कमरे का जंगला सरिया से उखाड़ा और कोठी में घुसे. चोरों ने जिस कमरे में अलमारी रखी थी. उसका ताला नहीं खुलने पर दरवाजा की कुंडी तोड़ी और वारदात को अंजाम दिया.