उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में दिनदहाड़े कारोबारी के घर से एक करोड़ की चोरी, जानें क्या है मामला - सटी चंद्रलोक कॉलोनी

चंद्रलोक कॉलोनी में शनिवार को दिनदहाड़े चोरों ने मोबाइल कारोबारी के घर से चोर करीब डेढ़ किलोग्राम सोने के गहने और करीब 27 लाख ले गए. मोबाइल कारोबारी को घटना की जानकारी चार घंटे के बाद हुई.

आगरा में दिनदहाड़े कारोबारी के घर से एक करोड़ की चोरी
आगरा में दिनदहाड़े कारोबारी के घर से एक करोड़ की चोरी

By

Published : Apr 23, 2022, 11:00 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 11:08 PM IST

आगरा:शहर की चंद्रलोक कॉलोनी में शनिवार दिनदहाड़े चोरों ने मोबाइल कारोबारी के घर में घुस गए. करीब एक करोड़ की चोरी की वारदात करके फरार हो गए. चार घंटे बाद मोबाइल कारोबारी और उसका परिवार घर लौटे तो वारदात की जानकारी हुई. मोबाइल कारोबारी का कहना है कि चोर कोठी से करीब डेढ़ किलोग्राम सोने के गहने और करीब 27 लाख ले गए है. करीब एक करोड़ की चोरी होने की खबर मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की चंद्रलोक कॉलोनी निवासी नितिन अग्रवाल मोबाइल कारोबारी है. उसका संजय प्लेस में मोबाइल शोरूम है. नितिन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि कोठी में उसका और बड़े भाई जितेश अग्रवाल का परिवार साथ रहता है. शनिवार दोपहर 12:30 बजे परिवार समेत सभी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए. धार्मिक कार्यक्रम से जब शाम करीब 4:30 बजे घर लौटे तो घर में सामान बिखरा मिला.

मां प्रमिला अग्रवाल के कमरे का गेट टूटा था. उसमें रखी अलमारी से पुश्तैनी करीब डेढ़ किलोग्राम सोने के गहने और करीब 27 लाख गायब मिले. यह देखकर सभी के होश उड़ गए. परिजनों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग जमा हो गए. इस बारे में नितिन अग्रवाल ने बताया कि चोर अलमारी में रखे गहने और रुपये ले गए हैं. चोर गए सामान की कीमत करीब एक करोड़ होगी.

जंगला तोड़कर की वारदात :दिनदहाडे मोबाइल कारोबारी के घर से एक करोड़ की चोरी की खबर पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार और समेत पुलिस अधिकारी पहुंच गए. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. इसमें यह खुलासा हुआ कि कोठी का मुख्य दरवाजा तोड़ने में असफल चोरों ने एक छोटे कमरे का जंगला सरिया से उखाड़ा और कोठी में घुसे. चोरों ने जिस कमरे में अलमारी रखी थी. उसका ताला नहीं खुलने पर दरवाजा की कुंडी तोड़ी और वारदात को अंजाम दिया.

रेकी करके दिया वारदात को अंजाम :पुलिस और ​कारोबारी की मानें तो जयपुर हाउस पॉश कॉलोनी है. इसके साथ ही पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर पर ही मोबाइल कारोबारी नितिन अग्रवाल की कोठी है. इससे साफ है कि गर्मी में लोग घरों में आराम करते हैं. कोई भी घरों के बाहर नहीं होता है. इसलिए पड़ोसियों को भी चोरों की भनक नहीं लगी. चोरों लंबे समय से रैकी कर रहे होंगे. जब शनिवार को मोबाइल कारोबारी और उसका पूरा परिवार बाहर गया है. तभी चोर आए और वारदात करके चले गए.

यह भी पढ़ें-प्रेमी से मिला धोखा तो सीधे घुड़चढ़ी पर पहुंची प्रेमिका, फिर हुआ ये

पुलिस की कई टीमें की गठित :एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात की छानबीन और खुलासे में कई टीमों का गठित की है. इसके साथ ही मोबाइल कारोबारी नितिन अग्रवाल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. कई पहलुओं पर छानबीन और चोरों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 23, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details