उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: एत्मादपुर तहसील में समय से नहीं पहुंचते अधिकारी, खाली रहती हैं कुर्सियां - officers are not reaching office on time

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर में अधिकारियों के देर से कार्यालय पहुंचने का मामला सामने आया है. प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद भी ये अधिकारी उन्हें चुनौती दे रहे हैं. ईटीवी भारत द्वारा की गई पड़ताल में यह मामला सामने आया है.

etv bharat
एत्मादपुर तहसील में समय से नहीं पहुंचते अधिकारी.

By

Published : Jan 31, 2020, 10:32 AM IST

आगरा:उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद भी तहसील के अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ईटीवी भारत ने आगरा जिले की एत्मादपुर तहसील में पड़ताल की, तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. पड़ताल में पता चला कि तहसील के मुख्य अधिकारी भी समय से अपने कार्यालय पर नहीं पहुंचते हैं.

जानकारी देते तहसील में आए फरियादी राकेश.

योगी सरकार ने 9:00 से 11:00 बजे तक का समय जनता की समस्याओं को सुनने के लिए निर्धारित किया है, लेकिन फिर भी 10:30 बजे तक भी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कोई भी अपने कार्यालय नहीं पहुंचा था. पड़ताल के दौरान ही 10:35 बजे नायब तहसीलदार सराह अशरफ पहुंचीं और कहने लगी कि वह ऊपर काम कर रही थी, जबकि मीडिया टीम के सामने ही वह गाड़ी से उतरकर ऊपर गई थीं.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: सिरफिरे युवक ने 20 से ज्यादा बच्चों को बनाया बंधक, घर को सिलेंडर से उड़ाने की दी धमकी

पड़ताल में कर्मचारी की भी लेट-लतीफी का मामला सामने आया. एत्मादपुर निवासी राकेश अपने पेंशन के काम से एक कर्मचारी से मिलने पहुंचे, तो वह कर्मचारी भी कमरा नंबर 4 से गायब था. कई फरियादी इधर-उधर घूमते दिखाई दिए, लेकिन अधिकारियों का कोई पता नहीं था. इससे साफ जाहिर होता है कि जिले में अधिकारियों पर सरकार के निर्देश का कोई फर्क नहीं है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details