आगरा:उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद भी तहसील के अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ईटीवी भारत ने आगरा जिले की एत्मादपुर तहसील में पड़ताल की, तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. पड़ताल में पता चला कि तहसील के मुख्य अधिकारी भी समय से अपने कार्यालय पर नहीं पहुंचते हैं.
योगी सरकार ने 9:00 से 11:00 बजे तक का समय जनता की समस्याओं को सुनने के लिए निर्धारित किया है, लेकिन फिर भी 10:30 बजे तक भी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कोई भी अपने कार्यालय नहीं पहुंचा था. पड़ताल के दौरान ही 10:35 बजे नायब तहसीलदार सराह अशरफ पहुंचीं और कहने लगी कि वह ऊपर काम कर रही थी, जबकि मीडिया टीम के सामने ही वह गाड़ी से उतरकर ऊपर गई थीं.