आगरा: 'पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया', इसी मंशा से देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है. बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए देश में 'निपुण भारत मिशन' (Nipun Bharat Mission) की शुरुआत हुई है. जिसका यूपी अग्रदूत है. यूपी में 'निपुण भारत मिशन' (Nipun Bharat Mission UP) से तीन साल से नौ साल तक के बच्चों की शुरुआत में पढ़ाई की नींव मजबूत करना है. सीएम योगी का भी बच्चों की साक्षरता और संख्यात्मकता पर जोर है. जिससे शिक्षकों को हर बच्चे की साक्षरता और संख्यात्मक कौशल पर पूरा फोकस करना है. बच्चे और शिक्षकों के 'निपुण लक्ष्य' भी तय हैं. बच्चे 'निपुण लक्ष्य' (nipun lakshya up) हासिल नहीं करते हैं तो शिक्षकों की भी जवाबदेही तय है.
केंद्र सरकार ने विश्व में नई शिक्षा नीति को लागू किया है. जिसके तहत 5 जुलाई 2021 को 'निपुण भारत मिशन' की शुरुआत की थी. 'निपुण भारत मिशन' का पूरा नाम (NIPUN full form) 'नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरेसी (National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy) है. यानी निपुण भारत मिशन में उम्र के हिसाब से बच्चों की सीखने की आवश्यकताओं को पूरी करना है. जिससे बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत की नींव मजबूत होने से उनका भविष्य भी संवरेगा.
सत्र 2025-26 तक हासिल करना है निपुण लक्ष्य
मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक शिक्षा) महेश चंद ने बताया कि, शिक्षा विभाग में परिवर्तन के लिए और कक्षा एक से कक्षा 3 तक के बच्चों के भाषा ज्ञान और संख्यात्मक ज्ञान को पूर्ण करने के लिए 'निपुण भारत मिशन' शुरूआत हुई है. विद्यालय में प्रवेश लेने वाले हर छात्र को उसकी कक्षा के मुताबिक, भाषा ज्ञान और संख्यात्मक ज्ञान आना चाहिए. इसको लेकर शिक्षकों की जिम्मेदारी तय है. इसलिए निपुण लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. निपुण भारत मिशन और निपुण लक्ष्य से शिक्षकों के दायित्व का निर्धारण किया गया है. सत्र 2025-26 तक कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को निपुण लक्ष्य (nipun bharat mission target) हासिल करने हैं.