आगरा: केंद्रीय राज्य संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार सुबह एतमादुद्दौला में बेबी फीडिंग रूम का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने एतमादुद्दौला स्मारक कौ दौरा किया. इसके अलावा वो आगरा किले पर भी पहुंचे. जहां पर उन्होंने डॉक्युमेंट्री रूम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आगरा में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे.
जानकारी देते मंत्री केंद्रीय राज्य संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय राज्य संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आगरा पहुंचे. बुधवार को उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के माल रोड स्थित सर्किल ऑफिस का दौरा किया था. गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे केंद्रीय राज्य संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और एएसआई के अधिकारी एतमादुद्दौला पहुंचे. यहां पर उन्होंने एतमादुद्दौला स्मारक में बेबी फीडिंग रूम का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने आगरा किले का इतिहास अधिकारियों से जाना. साथ ही पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.
अधिकारियों से बात करते अर्जुन राम मेघवाल राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बताया कि आगरा में अगले साल के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा. इसको लेकर हम लोगों से भी बातचीत कर रहे हैं. होटल एसोसिएशन से भी बात की है. टूरिस्ट गाइड्स से भी बातचीत की जा रही है. यहां पर्यटन को बढ़ावा देना प्राथमिकता है. इंफ्रास्ट्रक्चर को और बढ़ाया जाएगा. आगरा में पर्यटकों की सुविधाओं और उनको आकर्षित करने के लिए भी रोड मैप बनाया जाएगा.ये भी पढ़ें- गोरखपुर में व्यापारी की मौत मामला: डीएम और एसएसपी मामले को सेटलमेंट करने में जुटे, वीडियो वायरल
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि आगरा पर्यटन के हिसाब से बहुत बड़ा स्थान है. मैं अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहा हूं, जिसमें तमाम सुझाव मिले हैं. इन सुझाव पर चर्चा की जाएगी. उन्हें लागू करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे. इसके साथ ही नाइट टूरिज्म की डिमांड बढ़ी है. इसे बढ़ावा देने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक कर चुनावी घोषणा-पत्र के लिए सुझाव मांगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि आगरा में नाइट टूरिज्म के विकास के लिए स्मारकों को रात में खोलने, उन्हें कृत्रिम प्रकाश में रोशन करने और साउंड एंड लाइट शो की शुरुआत करने के लिए वो प्रयास करेंगे. इस बारे में वो सीएम योगी से बात करके आगरा में नाइट टूरिज्म के विकास के सुझावों को भाजपा के चुनावी घोषणा-पत्र में शामिल कराने का प्रयास करेंगे.