उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगी पहलवान पूजा गहलोत - आगरा में पहलवान पूजा गहलोत

खेल दिवस पर पहलवान पूजा गहलोत खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगी. वो आगरा में राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day in Agra) पर पहुंचेंगी.

ईटीवी भारत
wrestler pooja gehlot in agra

By

Published : Aug 25, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 11:13 AM IST

आगरा. राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day in Agra) पर पहलवान पूजा गहलोत आगरा आ रही हैं. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाली पूजा गहलोत एमडी जैन इंटर कॉलेज में खिलाड़ियों से सीधा संवाद करेंगी और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएगी. पीएम मोदी की पहल पर 'आओ खेलें' मुहिम के तहत कॉमनवेल्थ खेलों के पदक विजेताओं को खेल मंत्रालय देशभर के 25 विद्यालयों में भेज रहा है.

बता दें कि, देश में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस बार पीएम मोदी ने खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए 'आओ खेलें' मुहिम शुरू की है. जिसके तहत बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों की पदक विजेता देश के 25 स्कूलों में खिलाड़ियों से रूबरू होंगे. इसी कड़ी में पहलवान पूजा गहलोत आगरा के एमडी जैन इंटर कॉलेज में आ रही हैं.


आगरा में राष्ट्रीय खेल दिवस के कार्यक्रम को लेकर एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जीएल जैन ने बताया कि, देश के 25 शहरों के 25 स्कूलों का चयन छात्र-छात्राओं प्रोत्साहित करने के लिए चुना गया है. जिसमें कॉमनवेल्थ खेलों के पदक विजेता संवाद करेंगे. जिसमें उत्तर प्रदेश में 2 स्कूलों का चयन हुआ है. जिसमें बनारस के बाद एमडी जैन इंटर कॉलेज शामिल है. 29 अगस्त को स्कूल में कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता पहलवान पूजा गहलोत पहुंचेंगी.

एक नजर पूजा के करियर पर- पूजा गहलोत ने राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती चैंपियन सन 2016 में स्वर्ण, 2017 में एशियन जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण, अंडर-23 वर्ल्ड कुश्ती में रजत पदक जीता था. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता है.

यह है कार्यक्रम- एमडी जैन इंटर कालेज के आगरा क्रीडा अधिकारी रीनेश मित्तल ने बताया कि, 29 अगस्त की सुबह 10.30 बजे विद्यालय पहुंचेंगी और डेढ़ घंटा रुकेंगी. स्कूली बच्चों के संग बास्केटबॉल भी खेलेंगी. यह बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. क्योंकि, पूजा गहलोत अपने पहलवानी के सफर और अनुभव को खिलाड़ियों से शेयर करेंगी.

ये भी पढ़ें- अमरोहा में तंत्र-मंत्र, दो साल के लापता बच्चे के शरीर के टुकड़े मिले

Last Updated : Aug 25, 2022, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details