आगरा: ताजनगरी में शनिवार को नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज हुआ. इसमें देशभर के 100 तीरंदाज दो दिन तक अपना दमखम दिखाएंगे. आगरा में तृतीय नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ एयरफोर्स के 1971 स्वर्णिम जयंती पार्क में हुआ. चैंपियनशिप के लिए 15 टारगेट बॉक्स हैं. इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीरंदाजों का चयन भारतीय टीम में किया जाएगा.
बता दें कि यूरोपीय देशों का मशहूर खेल क्रॉसबो का अब भारत में तेजी से चलन बढ़ रहा है. यूरोप के 28 देशों के साथ ही अमेरिका और रूस में क्रॉसबो खूब पसंद किया जाता है. भारत में तीरंदाजी के कई राष्ट्रीय खिलाड़ी क्रॉसबो में करियर बना रहे हैं. इस बारे में इंडियन क्रॉसबो शूटिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय क्रॉसबो खिलाड़ी हिना विज का कहना है कि, दो दिवसीय नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप 3 जुलाई 2022 तक चलेगी. इस चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी का चयन भारतीय क्रॉसबो टीम में होगा.