आगरा: बुधवार शाम को नगर निगम का सदन पुनरीक्षित बजट पेश किया गया. सदन में पार्षदों ने एकमत से बजट को पारित कर दिया. सदन में नगर निगम की आय बढ़ाने को लेकर पार्षदों की ओर से कई सुझाव दिए गए. नगर अधिकारियों ने पार्षदों के सुझावों की सूची तैयार करके काम करेंगे. जिससे नगर निगम की आय बढ़ाई जा सके.
आगरा नगर निगम के महापौर नवीन जैन ने बताया कि पार्षदों की ओर से दिए गए सुझाव नगर निगम की आय बढ़ाने वाले हैं. शहर में चार लाख मकान हैं, जिसमें से सिर्फ 40 हजार मकान का ही हाउस टैक्स नगर निगम को मिल रहा है. नगर निगम लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं दे रहा है. इसके बाद भी हाउस टैक्स नहीं मिल रहा है.
कैंप लगाएगा नगर निगम
नगर निगम हाउस टैक्स वसूलने के लिए हर वार्ड में कैंप लगाएगा. जहां पर लोग आकर अपना हाउस टैक्स जमा कर सकें. असेसमेंट करा सकें. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को हाउस टैक्स के दायरे में लाया जा सके. इससे जहां नगर निगम की तो आय बढ़ेगी भी उस क्षेत्र में विकास पर भी नगर निगम अच्छा खासा बजट खर्च करेगा.