उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ताजनगरी में नगर निगम बना रहा पहला 'अमृत सरोवर', जानिए क्या है इसकी खासियत - अमृत सरोवर योजना आगरा

आगरा में नगर निगम शहर का पहला अमृत सरोवर बना रहा है. इसकी लागत करीब एक करोड़ रुपये है. अमृत सरोवर को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है.

etv bharat
आगरा का पहल अमृत सरोवर

By

Published : Jun 29, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 9:21 AM IST

आगरा:जनपद में अमृत सरोवर योजना के तहत पहला 'अमृत सरोवर' बनकर तैयार हो रहा है. नगर निगम करीब एक करोड़ रुपये की लागत से सिंकदरा में एक तालाब को विकसित कर रहा है. जिसे नगर निगम की ओर से पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है. यह तालाब मुगल बादशाह अकबर के मकबरा ठीक सामने है. नगर निगम यहां पर पौधरोपण के साथ ही बारिश के पानी का संचय करेगा. इसके साथ ही क्षेत्र में जल भराव की समस्या और कूड़ा निस्तारण के लिए भी बेहतर काम किया है.

जानकारी देते नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे


बता दें कि देशभर में जल जीवन मिशन के चलते बारिश के पानी को संचय करने का अभियान चल रहा है. बारिश से पहले नगर निगम ने सिंकदरा में अमृत सरोवर का काम लगभग पूरा कर लिया है. इससे स्थानीय लोगो को गंदगी, बदबू और कचरे की समस्या से छुटकारा मिल गया है. जल्द ही अन्य तलाब भी निगम की ओर से विकसित किए जाएंगे.

निर्माणाधीन अमृत सरोवर
गंदगी का था अंबार: सिकंदरा तिराहे के पास स्थित तालाब पर अतिक्रमण था. यहां पर कचरे के ढेर लगे थे. नाले का पानी जमा होने से बदबू आती थी. हालात ऐसे थे कि यहां पर खड़ा होना भी दूभर हो जाता था. स्थानीय लोगों की समस्या और परेशानी को दूर करने के लिए स्थानीय पार्षद वीनू सिकरवार ने नगर निगम अधिकारी और आगरा महापौर से चर्चा की. इसके बाद इस तालाब को विकसित करने का प्लान बना. इसके तहत ही नगर निगम की ओर से अब इस तलाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जा रहा है.
काम करते मजदूर
बना नया पिकनिक स्पॉट:पार्षद वीनू सिकरवार का कहना है कि जनता की समस्या और परेशानी के समाधान के लिए पुराने तालाब को अमृत सरोवर के तहत विकसित किया गया है. यहां पर लोगों के खड़े होने और बैठने के लिए प्लेटफार्म बनाया जा रहा है. इसके साथ ही अमृत सरोवर के चारों ओर पाथवे बनाया जा रहा है. जिस के सहारे पौधे लगाए जाएंगे. यहां पानी के निकास के लिए नाले का निर्माण किया गया है.
आगरा का पहल अमृत सरोवर

जिसे दूर जाकर बड़े नाले में जोड़ा गया है. इससे यहां की जलभराव की समस्या भी दूर होगी. यहां पर कचरा भी नहीं दिखेगा. लोगों के लिए एतिहासिक सिकंदरा स्मारक के पास ही एक नया पिकनिक स्पॉट बन गया है. इस बारे में स्थानीय निवासी एनडी शर्मा का कहना है कि, इस तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करना सराहनीय कार्य है. इसलिए क्षेत्र की जनता स्थानीय पार्षद और नगर निगम अधिकारियों की तरीफ करती है.

काम करते मजदूर
यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में बढ़ी अमृत सरोवरों की संख्या, 75 की बजाय बनेंगे 166 सरोवर

नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि शहर के तमाम तालाबों से अतिक्रमण हटाकर उन्हें विकसित किया जा रहा है. कई तालाब की जमीन का विवाद कोर्ट में चल रहा है. इसके साथ ही नगर निगम ने शहर का पहला अमृत सरोवर सिकंदरा क्षेत्र के तालाब को विकसित करके बनाया है. ऐसे ही अन्य तालाब को भी अमृत सरोवर बनाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 30, 2022, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details