आगरा: जनपद की खेरागढ़ तहसील में प्रधानमंत्री सड़क योजना 3 के अंतर्गत साढ़े चौदह करोड़ की लागत से 21 किमी के दो मार्गों का निर्माण हो रहा है. जो एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे. मार्गों का शिलान्यास शनिवार को पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की उपस्थित में क्षेत्रीय सांसद और पूर्व विधायक ने किया. इस मार्ग के बनने से दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है.
शनिवार को क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक महेश गोयल ने संयुक्त रूप से खेरागढ़ से नगला कमाल और सैंया से खेरिया मार्ग बाया लादूखेड़ा मार्ग का शिलान्यास किया. यह दोनों मार्ग पूर्व विधायक महेश गोयल के कार्यकाल के अंतिम वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री सड़क योजना 3 के अंतर्गत बन रहा है. लेकिन, चुनाव नजदीक आ जाने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था.
यह भी पढ़ें-मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को लखनऊ पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट