उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विधायक ने किया 20 माइनर नहरों की सिल्ट सफाई के काम का शुभारंभ - up news in hindi

आगरा की खेरागढ़ विधानसभा की 20 माइनर नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को खेरागढ़ के विधायक महेश कुमार गोयल ने किया. इससे टेल तक पानी पहुंचेगा और किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा.

mla mahesh kumar goyal inaugurated silt cleaning work of 20 canals in agra
mla mahesh kumar goyal inaugurated silt cleaning work of 20 canals in agra

By

Published : Oct 15, 2021, 7:04 PM IST

आगरा: सैंया-इरादतनगर मार्ग की हिरौडा माइनर पर सिल्ट सफाई कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार दोपहर खेरागढ़ के विधायक महेश कुमार गोयल की मौजूदगी में हुई. मुख्य अतिथि महेश गोयल ने हवन पूजन कर विधानसभा क्षेत्र की बीस माइनर नहरों की सिल्ट सफाई के काम का शुभारंभ किया.


विधायक महेश गोयल ने बताया कि खेरागढ़ विधानसभा में प्रस्तावित 110.50 किमी नहरों की सिल्ट सफाई कार्य कराने की योजना बनाई गई है. किसानों को रबी की फसलों की सिंचाई के लिए पानी देने के लिए माइनर नहरों की सिल्ट को साफ किया जा रहा है. इससे सिंचाई के लिए पानी आसानी से टेल तक पंहुच जाएगा. नहरों की साफ-सफाई के अभाव में किसानों को टेल तक पानी नहीं मिल पा रहा है. इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को फसल बर्बाद होने का डर सता रहा था. इसके चलते खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की 20 माइनर नहरों की सिल्ट की सफाई कराने का निर्देश दिया गया था.



विधायक ने बताया कि सिल्ट सफाई का कार्य सरेंडा, पहाड़ी, खेरागढ़, सितोली, औरंगपुर, गहरा, बीसलपुर, बैरी, भाकड, जौनई, सिकन्दरपुर, अयैला, बसई, तेहरा, हिरौडा, नदीम, गढ़सान, महाव, खेड़िया, पुसैता माइनर नहरों पर किया जाएगा. क्षेत्र की बीस माइनर नहरों की सिल्ट सफाई शुरू होने की सूचना मिलने पर किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. किसानों को उम्मीद है कि सफाई के बाद उनको आसानी से पानी मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- कौशांबी में कोर्ट के आदेश पर Tata Motors के मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज


इस कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता रामसेवक त्यागी, सैंया मंडल अध्यक्ष राजवीर बघेल, महामंत्री योगेंद्र सहाय, नरेश लवानियां, सेक्टर संयोजक रंजीत बघेल, मंत्री कोमल सिंह, सिचाई विभाग सहायक अभियंता नाहर सिंह, कनिष्ठ अभियंता यशपाल सिंह, जिलेदार राजेन्द्र कुमार, सींचपाल अनिल कुमार, राकेश कुमार शर्मा, संतोष उपाध्याय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details