आगरा : जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र से सवारी बनकर बैठे बदमाश चालक को बंधक बनाकर कैब लूट ले गए. सुबह होने पर राहगीरों ने चालक के हाथ पैर-खोले और उसे मुक्त किया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
मामला सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे के थाना सैंया क्षेत्र के कटी पुल के पास का है. सोमवार को दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से ओला कंपनी की कैब बुक की थी. कैब को दिल्ली निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रामवरन चला रहा था. सैंया क्षेत्र में कटी पुल के पास कार सवार चारों युवकों ने कार चालक के साथ मारपीट करके बंधक बना लिया. उससे मोबाइल, नगदी लूटकर, हाथ पैर बांधकर कार को ले गए. रात भर चालक हाथ-पैर बंधे पड़ा रहा. सुबह होने पर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों से हाथ-पैर खुलवाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी पर सैंया पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू कर दी.