उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: बदमाशों ने की ट्रक चालक की हत्या, लाखों का सामान लूटकर हुए फरार - miscreants killed truck driver

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अज्ञात बदमाशों ने ट्रक चालक की गला घोंटकर हत्या कर दी. जिसके बाद बदमाश ट्रक से लाखों का सामान लूटकर फरार हो गए. मृतक ट्रक चालक प्रवेश तिवारी इटावा जिले का निवासी बताया जा रहा है.

बदमाशों ने की ट्रक चालक की हत्या.

By

Published : Oct 25, 2019, 1:02 PM IST

आगरा: बुधवार की रात गुरुग्राम से रांची जा रहा ट्रक बदमाशों ने फिरोजाबाद जिले के पास टूंडला से अपहरण कर लिया. बदमाशों ने ट्रक चालक की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को एत्मादपुर के खंदौली थाना के मुड़ी क्षेत्र में फेंक दिया. लूटा गया ट्रक हाथरस जिले से बरामद किया गया है.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण रवि कुमार.
क्या है पूरा मामला
  • गुरुवार सुबह एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र के पास एक युवक का शव पड़ा मिला.
  • शव के पास में ही एक गमछा पड़ा मिला और युवक की नाक से खून बह रहा था.
  • गले में बंधे सफेद कपड़े से पता चलता है कि गला घोंटकर हत्या की गई है.
  • ग्रामीणों ने युवक के शव का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
  • पास के गांव की महिला ने बताया कि मृतक ट्रक चालक प्रवेश तिवारी उसके मायके इटावा का निवासी है.
  • महिला से मिली जानकारी पर पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क किया.
  • बुधवार शाम 4:00 बजे गुरूग्राम में धारूहेड़ा स्पॉट ऑन कोरियर कंपनी से माल लेकर चला था.
  • पुलिस ने ट्रक मालिक से संपर्क किया तो पता चला कि ट्रक मालिक अलवर राजस्थान का निवासी है.
  • ट्रक मालिक ने बताया कि ट्रक में जीपीएस लगा हुआ है, जिससे ट्रक की लोकेशन ली गई है.
  • लोकेशन से पता चला है कि ट्रक बुधवार रात 12:30 बजे टूंडला में था, जहां से ट्रक ने रास्ता बदला.

    इसे भी पढ़ें- चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन

पुलिस के मुताबिक ट्रक में दवा, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, कपड़े, परचून आदि सामान भरा हुआ है. कितना सामान कम हुआ है, इसकी जानकारी कंपनी कर्मचारी आने पर ही हो पाएगी.
-रवि कुमार, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details