उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा कल, राज्यमंत्री जीएस धर्मेश ने बताया पूरा प्लान - आगरा में जीएस धर्मेश

आगरा में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा मंगलवार शाम को अलीगढ़ जिले की सीमा से खंदौली से प्रवेश करेगी. इस यात्रा की अगवानी एत्मादपुर विधायक करेंगे.

आगरा में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा
आगरा में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा

By

Published : Dec 20, 2021, 6:14 PM IST

आगरा: सीएम योगी ने बृज मंडल में कान्हा की नगरी से बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. आगरा में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा मंगलवार की शाम को अलीगढ़ जिले की सीमा से खंदौली से प्रवेश करेगी. राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश और भाजपा के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने बताया कि इस दौरान जिले के भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. जिले में 100 स्वागत द्वार बनाए गए हैं.

जानकारी देते राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश

खंदौली के बाद जब यात्रा टेढ़ी बगिया पहुंचेगी, तो यहां ये यात्रा वाहन रैली में तब्दील हो जाएगी. इसके बाद वाटर वर्क्स, भगवान टॉकीज होकर एमजी रोड से आगरा उत्तर, आगरा दक्षिण और आगरा छावनी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी. छावनी विधानसभा में रात्रि विश्राम होगा.

इसके बाद बुधवार की सुबह जन विश्वास यात्रा आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मलपुरा से रास्ते फतेहपुर सीकरी विधानसभा, खेरागढ़ विधानसभा, बाह विधानसभा से फतेहाबाद विधानसभा से होकर एत्मादपुर के कुबेरपुर में पहुंचेगी. जीएस धर्मेश ने कहा कि जनता में पकड़ मजबूत बनाने और लोगों में पार्टी और सरकार के प्रति विश्वास को जगाने के लिए जन विश्वास यात्रा निकाली जा रही है. ये यात्रा आगरा की नौ विधानसभाओं में जाएगी.

आगरा में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा जीती थी. फतेहपुर सीकरी से जीते चौधरी उदयभान सिंह और आगरा छावनी से जीते डॉ. जीएस धर्मेश यूपी सरकार में राज्यमंत्री हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भी बीजेपी अपनी जीत को दोहराना चाहती है. जन विश्वास यात्रा बुधवार को रात्रि विश्राम के बाद आगरा की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से फिरोजाबाद जिले की टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें- सुलतानपुर की इन तीन 'देवियों' ने अबलाओं को बनाया सबला, प्रयागराज में होगी पीएम मोदी से सीधे-संवाद

जीएस धर्मेश ने सपा और प्रसपा पर गठबंधन को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में आतंकवादी और गुंडे थे, जिन्हें सीएम योगी ने खत्म किया. गठबंधन का भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है और न ही जनता पर कोई असर पड़ेगा. उनके शासनकाल में अपराध चरम पर था. लूट, डकैती, अपहरण, दुराचार, जमीनों पर कब्जे हुआ करते थे. सपा गुंडों की पार्टी है. अखिलेश यादव की सरकार आने पर कितने गुंडे और अपराधी सक्रिय होंगे. यह सबको पता चल जाएगा. सपा की सरकार में आतंकवादी, माफिया और गुंडे पनपते हैं.


ब्रज क्षेत्र के 13 जिलों की 65 विधानसभा क्षेत्र सीटों में अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए भाजपा जन विश्वास यात्रा निकाल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details