आगरा:सावन के सोमवार शुरू होने वाले हैं और जिले में यह सावन के चारों सोमवार बड़े ही विशेष होते हैं क्योंकि जनपद में सावन के चारों सोमवार के दिन प्रसिद्ध चारों महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाता है. आगरा के सबसे प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के पहले सोमवार के दिन मेले का आयोजन किया जाना है लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके बाद राजेश्वर महादेव मंदिर मेला कमेटी के सदस्यों ने यह ऐलान किया कि अगर व्यवस्था जल्द नहीं होती है तो 11 जुलाई को हम मंदिर कमेटी के सदस्य सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन हमें किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं करा रहा. मेला लगाने के लिए भी हमें आगरा एसएसपी परमिशन तक भी नहीं दे रहे हैं. इसलिए मजबूरन हमें सड़क जाम करने का एलान करना पड़ रहा है.
18 तारीख को लगना है प्राचीन राजेश्वर मेला
प्राचीन राजेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डीके वशिष्ट ने बताया कि 18 जुलाई को सावन के पहले सोमवार के दिन राजेश्वर महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन होना है. ग्रामीण क्षेत्रों से और देश और विदेश से भक्त प्राचीन राजेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना जलाभिषेक करने के लिए आते हैं और हर साल राजपुर क्षेत्र में एक विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है.
इसे भी पढ़ेंःआईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में पल्लवी पटेल, पहले से हालत स्थिर