आगरा:सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार में जनता ने 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम में फोन पर मेयर नवीन जैन को अपनी समस्याएं गिनाईं. 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम में मेयर नवीन जैन ने जल भराव, सफाई, सीवर, पेयजल और क्षतिग्रस्त सड़कों से संबंधित समस्याएं सुनी. समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए. 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम में मेयर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस समस्याओं के समाधान में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी.
आगरा में शुरू हुआ 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम, लोगों ने फोन कर बतायीं अपनी समस्याएं - up latest news
आगरा में मेयर नवीन जैन ने सोमवार को स्मार्ट सिटी के सभागार में 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान 33 लोगों से फोन पर मेयर ने बात की और उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग को जरूरी निर्देश दिए.
सोमवार को कार्यक्रम में वार्ड-30 के श्यामनगर निवासी गौरव गोयल ने खाली सड़क पर कूड़ा डाले जाने की बात कही. घटिया चौराहे से फुलट्टी चौराहे तक गड्ढों की भरमार है. रोशन विहार महर्षिपुरम सिकंदरा में सफाईकर्मी झाड़ू नहीं लगाते हैं. गांधी नगर में सड़क पर सीवर बह रहा है. नगला परसोती निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि जलभराव से सभी परेशान हैं. इसके अलावा लोगों ने बताया कि नालियों की सफाई नहीं हो रही है. डोर-टू-डोर कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. नालियों में गंदगी भरी हुई है. जल निगम की पाइपलाइन में पानी नहीं आता है. गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. मेनहोल खुला पड़ा है, जिससे हादसा हो सकता है. सड़क का निर्माण नहीं हुआ है.