उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

...तो दलितों की राजधानी में बसपा को मिल गया नया 'उत्तराधिकारी' आकाश आनंद - ajit singh

बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे ने मंगलवार को आगरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सभा में मौजूद भीड़ का उत्साह सातवें आसमान पर था.

अपने संबोधन के दौरान आकाश आनंद

By

Published : Apr 17, 2019, 7:12 AM IST

आगरा: दलितों की राजधानी कहे जाने वाले आगरा में मंगलवार को महागठबंधन ने चुनावी जनसभा आयोजित की. सभा में बसपा सुप्रीमो के न आने से उनके समर्थक और चहेते निराश थे. लेकिन मंच पर मायावती के भतीजे आकाश आनंद को देखकर भीड़ की उत्सुकता बढ़ गई. आकाश के माइक थामने पर चारों ओर नारेबाजी शुरू हो गई. ऐसा लग रहा था जैसे दलितों की राजधानी में बसपा को एक नया उत्तराधिकारी मिल गया. माइक थमते ही आकाश आनंद ने जय भीम से अपना संबोधन शुरू किया. इसके बाद भीड़ ने जय भीम से जवाब दिया और नारेबाजी शुरू कर दी.

आकाश आनंद ने किया आगरा में सभा को संबोधित

क्या रहा खास

  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद मुखिया अजीत सिंह समेत तीनों पार्टियों के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद
  • आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्रतिबंध झेल रहीं बसपा प्रमुख मायावती नहीं पहुंच सकीं
  • इससे समर्थकों का जोश ठंडा
  • तभी बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश ने संभाला माइक
  • इससे भीड़ में भारी उत्साह, शोर से गूंजा मैदान
  • आकाश ने जय भीम के नारे के साथ शुरु किया अपना पहला संबोधन
  • आगरा, फतेहपुर सीकरी और मथुरा से महागठबंधन उम्मीदवारों को जिताने की अपील
  • विरोधी प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने का किया आह्वान
  • कुल तीन मिनट का रहा भाषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details