आगरा: जिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवती का अधजला शव मिला था. गुरुवार को उसकी शिनाख्त आगरा के एत्माद्दौला के सांता कुंज निवासी पुलिस कर्मी वीर पाल की बेटी के रुप में हुई. युवती के पिता जनपद मथुरा के सदर क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात हैं.
वीरपाल सिंह ने थाना एत्माद्दौला में सोमवार को अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनकी बेटी बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. वह सोमवार सुबह 9 बजे घर से कॉलेज के लिए गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. इसके बाद उन्होंने थाना एत्माद्दौला में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों ने उसको काफी खोजा, लेकिन वो कहीं नही मिली.