उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में पुलिसकर्मी की बेटी की हत्या, सड़क किनारे फेंका अधजला शव - आगरा समाचार हिंदी में

आगरा में बुधवार को पुलिसकर्मी की बेटी की हत्या करके अधजला शव फेंका गया था. पुलिस को खंदौली क्षेत्र के अविदगढ़ के पास अधजला शव मिला था. गुरुवार को परिजनों ने उसकी शिनाख्त की.

etv bharat
आगरा में पुलिसकर्मी की बेटी की हत्या

By

Published : Jun 2, 2022, 10:25 AM IST

आगरा: जिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवती का अधजला शव मिला था. गुरुवार को उसकी शिनाख्त आगरा के एत्माद्दौला के सांता कुंज निवासी पुलिस कर्मी वीर पाल की बेटी के रुप में हुई. युवती के पिता जनपद मथुरा के सदर क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात हैं.

वीरपाल सिंह ने थाना एत्माद्दौला में सोमवार को अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनकी बेटी बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. वह सोमवार सुबह 9 बजे घर से कॉलेज के लिए गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. इसके बाद उन्होंने थाना एत्माद्दौला में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों ने उसको काफी खोजा, लेकिन वो कहीं नही मिली.

ये भी पढ़ें- KGMU की शोध में मिला ऑक्सीजन बचाने का नायाब तरीका, चीन ने माना भारत का लोहा

बुधवार सुबह पुलिस को थाना खंदौली क्षेत्र में युवती का अधजला शव सड़क किनारे मिला था. उसकी शिनाख्त जनपद मथुरा में तैनात पुलिस कर्मी वीरपाल की 20 वर्षीय बेटी खुशबू के रूप में हुई थी. थाना अध्यक्ष खंदौली आनंद सिंह ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details