उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: कोरोना काल में हुई शादी, दूल्‍हे समेत आए कुल तीन बाराती - आगरा लॉकडाउन ताजा खबर

आगरा जिले के कस्बा शमसाबाद में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान एक शादी सम्पन्न हुई. इस शादी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए बारात में दूल्हा समेत कुल तीन लोग ही सम्मिलित हुए. यह बारात कोटा राजस्थान से शमसाबाद पहुंची.

agra news
मास्क लगाए शादी हुई सम्मपन्न

By

Published : May 26, 2020, 9:50 AM IST

आगरा:जिले में लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते कई शादियां टल चुकी हैं. वहीं इन सबके बीच कुछ ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन की पाबंदियों और नियमों को मानते हुए बगैर किसी तामझाम के शादी के बंधन में बंध रहे हैं. दरअसल, जिले के कस्बा शमसाबाद में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक शादी संपन्न हुई. इस शादी में आई बारात में दूल्‍हे समेत आए कुल तीन बाराती शामिल हुए.

जिले के कस्बा शमसाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संपर्क प्रमुख अरविंद सिंह ने अपनी बहन बिंदु सिंह, पुत्री विजेंद्र सिंह की शादी कोटा राजस्थान निवासी प्रवीण सिंह, पुत्र अजीत सिंह के साथ तय की थी. प्रवीण एक कंपनी में इंजीनियर हैं तो वहीं बिंदु एमबीए की पढ़ाई कर चुकी हैं.

दूल्हे के पिता और भाई ही बारात लेकर कोटा राजस्थान से शमसाबाद पहुंचे. इसके बाद लड़की पक्ष के पांच लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनका स्वागत किया. दूल्हा-दुल्हन ने मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी नियमों का पालन करते हुए शादी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details