आगरा. जलेसर से आगरा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
मामला विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के जमाल नगर के समीप जलेसर से आगरा जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. आरोप है कि चालक शराब के नशे में धुत था. बस पलटने की आवाज इतनी भयानक थी कि आसपास के क्षेत्रों में आलू खोदाई का कार्य कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए.
लगभग एक घंटे तक बचाव कार्य चलता रहा. कई लोगों को आवलखेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) में भर्ती कराया. वहीं, कुछ घायलों को जमाल अगर भैंस स्थित निजी चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया गया.
पुलिस हुई ग्रामीणों के गुस्से का शिकार
ग्रामीण सतीश का आरोप है कि सूचना मिलने के करीब एक घंटे से अधिक देरी से पुलिस मौके पर पहुंची. घायल पूरी तरह से तड़प रहे थे. उसने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद एंबुलेंस भी नहीं पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आवलखेड़ा चौकी की पुलिस जीप को ग्रामीणों ने पलट दिया.
निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाए गए घायल
घटनास्थल पर हालत इतनी भयानक थी कि घायलों को ग्रामीण और राहगीरों ने निजी वाहनों की मदद से पहुंचाया. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार सूचना देने के बावजूद एंबुलेंस बहुत देरी से पहुंची.