आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना (mukhyamantri krishak uphaar yojana) के अंर्तगत खेरागढ़ तहसील क्षेत्र (Kheragarh Tehsil Area) के किसान का लकी ड्रॉ में एक ट्रैक्टर निकला. ट्रैक्टर मिलने की खुशी उसके चेहरे पर झलक रही थी. किसान ने उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है.
लकी ड्रा में तेहरा के किसान का निकला ट्रैक्टर मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत कृषि मंडी समिति खेरागढ़ से संबंधित तेहरा निवासी किसान विष्णु कुमार पुत्र रामबाबू का लकी ड्रॉ में ट्रैक्टर निकला.
मंडी समिति सचिव खेरागढ़ के वीरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान 2019 की योजना में शामिल हुआ था. जिसका लकी ड्रॉ 2021 में आगरा कैलेक्ट्री सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ था. मंडी सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लकी ड्रॉ में निकला 6 लाख रुपये से अधिक की कीमत का 35 HP का सोनालिका ट्रैक्टर हैं. जिसे नायब तहसीलदार उदयवीर सिंह की मौजूदगी में किसान को सौंपा गया है. इस दौरान राजू सिंह, अतुल जिंदल, ब्रजेश बघेल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल, महामंत्री संजय मित्तल आदि मौजूद रहे.