आगरा: थाना छत्ता क्षेत्र में शुक्रवार को गत्ते की फैक्ट्री में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. गलियों में बनी फैक्ट्री तक दमकल पहुंचने में काफी दिक्क्क्त हुई और जब दमकल की गाड़ियां पहुंची तो उन्हें दीवार तोड़ कर अंदर जाना पड़ा. आग लगने से आस पास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे लोगों की सांसें थम गई. फायर विभाग की गाड़ी आने पर आग पर काबू पाया गया.
आगरा: गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान - आगरा में गत्ता फैक्ट्री में आग
आगरा में शुक्रवार को गत्ते की फैक्ट्री में आग लग गई. गलियों में बनी फैक्ट्री तक दमकल को दीवार तोड़ कर अंदर जाना पड़ा. आग लगने से फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
थाना छत्ता के बेलन गंज भैरो नाले के पास आवास विकास निवासी नितिन गुप्ता की सगुना पैकेजिंग नाम से गत्ते से डिब्बे बनाने की फैक्ट्री है. शुक्रवार सुबह जब मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे उसी दौरान गत्तों में आग लग गई. आग लगते ही मजदूर जान बचा कर भागे.
सूचना पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची पर तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. रिहायशी और सकरी गलियों वाले क्षेत्र में पानी खत्म होने के कारण दमकल ने आस पास से मदद ली. इस दौरान फायर ब्रिगेड के एफएसओ विजय प्रकाश त्रिपाठी ने घटना के बारे में नए सिरे से जांच करने की बात कही है.