लखनऊ:जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार करके बिना एस्टीमेट टेंडर देने, कार्यों की टीपीआई कराने में मनमानी दर तय करने और बिना रजिस्ट्रेशन के बने राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन से एक लाख 20 हजार करोड़ की पेयजल योजना का काम कराये जाने को लेकर हजारों करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए संजय श्रीवास्तव ने लोकायुक्त से शिकायत की थी.
शिकायत में संजय श्रीवास्तव ने आरोप लगाया था कि विभाग में सोसायटी पंजीकरण नहीं कराए जाने व बिना एस्टीमेट के टेंडर तय होने और कई अन्य राज्यों की तुलना में अधिक दरों पर टीपीआई का काम करने से जल शक्ति मिशन को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने जलशक्ति मिशन के अधिकारियों पर विभाग की गाइडलाइन, शासनादेशों को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से कंपनियों को लाभ पहुंचाने और अनियमितता का आरोप लगाया है. शिकायत के साथ भ्रष्टाचार को लेकर साक्ष्य भी लोकायुक्त संगठन को दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप