आगरा: जिले में अंग्रेजी शराब की दुकान पर दूसरे राज्य की शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान बरामद किया. पुलिस ने ठेका संचालक सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आगरा में शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. लेकिन, शराब की तस्करी बंद होने का नाम नहीं ले रही है. शराब माफिया थाना एत्मादपुर स्थित कस्बे में शराब की दुकान पर दूसरे राज्य से शराब लाकर बिक्री कर रहे थे. आबकारी निरीक्षक अतिरिक्त प्रभार अभय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना एत्मादपुर पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई में एत्मादपुर अंग्रेजी शराब की दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब और दूसरे राज्य की अंग्रेजी शराब की बोतलें पकड़ी गई हैं. वहीं, मौके पर 121900 नकद बरामद हुए हैं. एत्मादपुर की दुकान अनुज्ञापी तेजवंत कालरा निवासी हाथरस के नाम से आवंटित है.
इसे भी पढ़े-आगरा में खुली मॉल में बिकने वाली अंग्रेजी शराब की पहली दुकान