आगरा: खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बदतर होती जा रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई की जगह शराब रखने का मामला सामने आया है. इस स्वास्थ्य केंद्र पर अवैध कब्जे के चलते शराब की खाली बोतल मिली हैं. इसकी वजह से पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.
खेरागढ़ तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगनेर का मामला है. जिले के कोट चंदौसी राजमार्ग 39 पर स्थित नगला संतोषी गांव में कई साल पहले एक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था. सरकार ने लाखों रुपयों की लागत से ग्रामीणों की सुविधा के लिए अस्पताल बनवाया था. तब ग्रामीणों ने इसकी खुशी मिठाइयां बांटकर जाहिर की थी. लेकिन आज लोग इलाज के लिए परेशान हो रहे है. क्योंकि स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों के उपचार के लिए कोई भी स्वास्थ्य कर्मी नहीं आता है. इतना ही नहीं यहां दवाइयों की जगह दारू रखी जाती है. बता दें, कि कई सालो से यह उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा था और अब इस पर किसी बाहरी व्यक्ति ने अपना कब्जा जमा रखा है. शाम ढलते ही स्वास्थ्य केंद्र में शराब के जाम छलकते हैं. इसकी गवाह है अस्पताल परिसर में खाली पड़ी शराब की बोतलें.