उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: कुख्यात अजय हिटलर ने किया था मासूम का अपहरण - आगरा अपहरण कांड

यूपी के आगरा में बीते 17 जून को थाना रकाबगंज क्षेत्र में कार और मासूम बच्चे का अपहरण करने वाले गिरोह तक पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को हिरासत में ले लिया है, तीन अन्य साथियों की तलाश जारी है.

आगरा में मासूम बच्चे का अपहरण.

By

Published : Jul 9, 2019, 12:19 PM IST

आगरा:जनपद केथाना रकाबगंज क्षेत्र में बीते 17 जून को कार सहित बच्चे का अपहरण हो गया था. इस मामले में पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को हिरासत में ले लिया है. शेष तीन की तलाश में दबिश दी जा रही है. कुख्यात गैंगेस्टर पर चार राज्यो में 65 मुकदमे दर्ज हैं. कुख्यात अजय हिटलर नेपाल में भी जेल जा चुका है.

आगरा में मासूम बच्चे का अपहरण.


जानें क्या है मामला

  • बीते 17 जून को एलआईसी अधिकारी धर्मेंद्र अपनी नई कार में एसेसरीज लगवाने के लिए अपने दो पुत्रों के साथ रकाबगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा चौराहे पर आए थे.
  • इस दौरान उनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया था.
  • पुलिस की नाकाबंदी के कारण अपराधियों को गाड़ी और बच्चे छोड़ कर भागना पड़ा.
  • इस मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को गैंग के सदस्य दीपक सिरोही को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पुलिस के अनुसार वह मुख्य सरगना के काफी करीब हैं और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सीओ सदर विकास जायसवाल के मुताबिक कुख्यात गैंगेस्टर अजय हिटलर ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान पुलिस की मुस्तैदी के चलते अपराधियों को कार और बच्चा दोनों को छोड़कर भागना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details