उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आजम खान की डिनर डिप्लोमेसी, मुरीद हुए महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कही ये बात... - Keshav Dev Maurya met Azam Khan

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने सपा नेता आजम खान के साथ डिनर किया. वह इस दौरान आजम खान से काफी प्रभावित नजर आए. चलिए जानते हैं उन्होंने आजम खान को लेकर क्या कहा और इस मुलाकात के क्या राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं?

etv bharat
आजम खान की डिनर डिप्लोमेसी

By

Published : Jul 23, 2022, 6:42 PM IST

आगरा: महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य और सपा के दिग्गज नेता आजम खान की मुलाकात को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. आजम खान की डिनर डिप्लोमेसी से महान दल और सपा के फिर से गठबंधन होने की चर्चाएं हो रही है. आजम खान से मुलाकात और राजनीतिक चर्चा पर महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा कि, आजम खान बेहद मंझे हुए राजनेता हैं, वे राजनीति के जौहरी हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य जानकारी देते हुए

बता दें कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने महान दल से गठबंधन किया था लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर अनदेखी करने का आरोप लगाया और पार्टी से गठबंधन तोड़ दिया. इसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें गिफ्ट की गई कार भी वापस मंगा ली. इसपर खूब राजनीति गरमाई थी.

केशव देव मौर्य की आजम खान के साथ मुलाकात.
महान दल के नेताओं के साथ आजम खान डिनर करते हुए.
केशव देव मौर्य ने कहा कि गठबंधन अखिलेश यादव की वजह से नहीं टूटा था. इसमें हम लोगों की भी तमाम खामियां थी. हम लोग लगातार बिना पूछे ही बयानबाजी कर रहे थे. जब हमने गठबंधन से दूरी बनाई तो अखिलेश ने बच्चे की तरह हरकत की और गिफ्ट में दी हुई गाड़ी वापस मंगवा ली. हम तो अखिलेश जी के साथ नमक और रोटी खाकर भी रहना चाहते थे. हम चाहते थे सिर्फ सपा की सरकार बने. उन्होंने आगे कहा कि आजम खान बहुत मंझे हुए राजनेता हैं. वे राजनीति के जौहरी हैं.
महान दल के नेताओं के साथ आजम खान ने की मुलाकात.

केशव देव मौर्य ने ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर और स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे कई और प्रोडक्ट हैं जो भाजपा के इशारे पर सपा गठबंधन में शामिल हुए थे. जो रहते हैं तो सपा गठबंधन में हैं, लेकिन काम भाजपा का करते हैं. सपा से दोबारा गंठबंधन करने की बात पर महान दल अध्यक्ष ने कहा कि अभी किसी से कोई गठबंधन नहीं किया जा रहा है. अभी सिर्फ दिग्गज नेताओं के साथ बातचीत की जा रही है.

केशव देव मौर्य और आजम खान

हमारा अभी इतना बड़ा दल नहीं है कि हम अकेले चुनाव जीत सके लेकिन, हम चुनाव जिता सकते हैं और दूसरे वाले को चुनाव हरा भी सकते हैं. राजनीति में हार जीत का गणित भी बना और बिगाड़ सकते हैं इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से अपनी पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:जौहर यूनिवर्सिटी फंड मामला: ED के सवालों में उलझे अब्दुल्ला आजम, देते रहे गोल-मोल जवाब, 11 जुलाई को फिर होगी पूछताछ

सपा नेता आजम खान की केशव देव मौर्य से यहीं प्रतीत हो रहा है कि सपा अपने गठबंधन से दूर हुए नेताओं और दलों को मनाने का काम कर रही है. ऐसा लग रहा है कि सपा से रूठे दल और नेताओं को मनाने की कमान दिग्गज नेता आजम खान को सौंपी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details