आगरा: विधानसभा क्षेत्र एतमादपुर के थाना बरहन क्षेत्र में रविवार (11 सितंबर) को जेई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला. पुलिस ने प्रथम जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है.
थाना बरहन क्षेत्र (Thana Barhan Agra) के जमाल नगर भैंस और विरूनी गांव के मध्य बने रेलवे विद्युत केंद्र के पास जेई का शव (one people dead body found in Agra railway track) मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों ने खुदकुशी करने की आशंका जताई है. बता दें कि शव की पहचान गांव खांडा में फीडर पर तैनात जेई शुभ दयाल (53) के रूप में हुई. वहीं, जेई के शव के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है. शुभ दयाल करीब 3 साल से बरहन थाना क्षेत्र के खांडा और खंदौली गांव के मुड़ी फीडर पर तैनात था. रविवार शाम को मुड़ी फीडर से वह खंदौली अपने गांव बाइक से जा रहा था.