उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

IT Raid in Agra: शू एक्सपोर्टर मनु अलघ समेत चार शू एक्सपोर्टर के यहां तीसरे दिन भी छापा जारी - मानसी चंद्रा आगरा आईटी रेड

आगरा में आईटी की रेड तीसरे दिन भी जारी है. आयकर विभाग की टीमों की तीसरे दिन भरतपुर हाउस, विजय नगर, लाजपत कुंज, विभव नगर, ट्रांसपोर्ट नगर समेत 12 स्थानों पर छापेमारी जारी रही.

it raid in agra
it raid in agra

By

Published : Jan 6, 2022, 4:15 PM IST

आगरा: आयकर की टीमों ने पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सहपाठी रहे शू एक्सपोर्टर मनु अलघ के अलावा मानसी चंद्रा, विजय आहूजा और रूबी सहगल के यहां डेरा डाल रखा है. सभी के यहां दस्तावेज खंगालने के साथ ही बैंक लॉकर भी खंगाले गए. पिछले तीन दिन से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. माना जा रहा है कि यहां आयकर विभाग के अधिकारियों को कर चोरी के कुछ बड़े सुराग हाथ लगे हैं.

आगरा में आयकर विभाग का छापा

मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीमें दिल्ली से आगरा आई थीं. आयकर विभाग की टीमों ने आगरा में ओम एक्सपोर्ट, आहूजा इंटरनेशनल, नोवा शूज और तारा इनोवेशन समेत 12 स्थानों पर छापेमारी की. फिर आयकर विभाग की टीम शू एक्सपोर्टर रूबी सहगल के विभव नगर आवास पर पहुंची.

तभी से जिले में चार शू एक्सपोर्टर के आवास, कार्यालयों और फैक्ट्रियों समेत 12 स्थानों पर कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग की टीमों ने मनु अलघ के आवास और नोवा शूज फैक्ट्री पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रखा है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मनु अलघ करीबी हैं.


भरतपुर हाउस, विजय नगर, लाजपत कुंज, ट्रांसपोर्ट नगर, विभव नगर, समेत शू कारोबारियों के अन्य प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई कर रही हैं. इनमें शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा के ओम एक्सपोर्ट और आहूजा इंटरनेशनल, शू एक्सपोर्टर मनु अलघ के नोवा शूज और मानसी चंद्रा के तारा इनोवेशन, रूबी सहगल के कार्यालय व आवासों पर छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- महिला डॉक्टरों से ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, जानें कैसे फंसाता था अपने जाल में..


आगरा आयकर विभाग की टीम जिन चार शू एक्सपोर्टर के यहां कार्रवाई चल रही है. वहां पर सभी के मोबाइल लेकर बंद करा दिए हैं. शू कारोबारियों के आने-जाने पर रोक है. इसके साथ ही प्रतिष्ठानों में भी किसी की आवा-जाही नहीं हो रही है.

टीमें लगातार दस्तावेजों को खंगालने के साथ ही पूछताछ में लगी हुई हैं. आयकर विभाग की टीमों ने बैंक लॉकर भी खंगाले हैं. यह तथ्य सामने आए हैं कि शू एक्सपोर्टर ने रियल एस्टेट में 100 करोड़ रुपए का निवेश किया है. सभी के प्रतिष्ठानों और आवासों के बाहर पुलिस फोर्स भी तैनात है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details