आगरा: आयकर की टीमों ने पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सहपाठी रहे शू एक्सपोर्टर मनु अलघ के अलावा मानसी चंद्रा, विजय आहूजा और रूबी सहगल के यहां डेरा डाल रखा है. सभी के यहां दस्तावेज खंगालने के साथ ही बैंक लॉकर भी खंगाले गए. पिछले तीन दिन से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. माना जा रहा है कि यहां आयकर विभाग के अधिकारियों को कर चोरी के कुछ बड़े सुराग हाथ लगे हैं.
मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीमें दिल्ली से आगरा आई थीं. आयकर विभाग की टीमों ने आगरा में ओम एक्सपोर्ट, आहूजा इंटरनेशनल, नोवा शूज और तारा इनोवेशन समेत 12 स्थानों पर छापेमारी की. फिर आयकर विभाग की टीम शू एक्सपोर्टर रूबी सहगल के विभव नगर आवास पर पहुंची.
तभी से जिले में चार शू एक्सपोर्टर के आवास, कार्यालयों और फैक्ट्रियों समेत 12 स्थानों पर कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग की टीमों ने मनु अलघ के आवास और नोवा शूज फैक्ट्री पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रखा है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मनु अलघ करीबी हैं.
भरतपुर हाउस, विजय नगर, लाजपत कुंज, ट्रांसपोर्ट नगर, विभव नगर, समेत शू कारोबारियों के अन्य प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई कर रही हैं. इनमें शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा के ओम एक्सपोर्ट और आहूजा इंटरनेशनल, शू एक्सपोर्टर मनु अलघ के नोवा शूज और मानसी चंद्रा के तारा इनोवेशन, रूबी सहगल के कार्यालय व आवासों पर छापेमारी की जा रही है.