उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में 36 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट, जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश - administration issued orders

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अमन चैन बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी मिश्रित आबादी क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर जिले में 36 घंटे तक इंटरनेट बंद रखने के आदेश जिला प्रशासन ने जारी किए हैं.

etv bharat
आगरा में 36 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट.

By

Published : Dec 26, 2019, 8:53 AM IST

आगरा: एनआरसी और सीएए के विरोध के कारण आगरा जिला प्रशासन ने एक बार फिर इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए हैं. बुधवार देर शाम जारी किए गए जिला प्रशासन के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि गुरुवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार शाम 6 बजे तक आगरा में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. इस बारे में सभी मोबाइल कंपनियों को जिला प्रशासन ने आदेश दिए हैं कि वे लीज लाइन भी बंद रखेंगे.

आगरा में 36 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट.

एनआरसी और सीएए के विरोध के कारण देशभर में माहौल गर्म है. पुलिस, जिला प्रशासन अमन और शांति बनाए रखने के लिए लगातार सतर्कता बरत रहा है. मिश्रित आबादी क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन की ज्यादा निगरानी है. अधिकारी लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं. मोहल्ला कमेटी और शांति कमेटियों की बैठक हो रही है. जो इनपुट मिला है, उसके आधार पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद आगरा का माहौल खराब किया जा सकता है.

प्रशासन ने बनाई रणनीति
मंटोला थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सुभाष बाजार के एसआई सुनील कुमार ने हुलिया बदलकर जो रिपोर्ट तैयार की है. उसमें भी इसका जिक्र है कि शुक्रवार को आगरा का माहौल खराब करने के लिए बाहर से कुछ उपद्रवी और बवाली आए हैं. इस रिपोर्ट के आधार पर तत्काल बुधवार देर शाम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन रणनीति बनाई है. गुरुवार और शुक्रवार को इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- अटलजी के मूल्यों और आदर्शों की याद दिलाती रहेगी उनकी प्रतिमा : योगी आदित्यनाथ

बुधवार देर शाम एडीजी आनंद प्रकाश, आईजी ए सतीश गणेश ने खुद पुलिस अधिकारियों के साथ मिश्रित आबादी क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की. संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. कुछ चिन्हित लोगों को हिदायत दी है कि यदि उन्होंने माहौल बिगाड़ा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details