उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा : कच्चे मार्ग पर बस पलटने से मासूम बच्चों में मची चीखपुकार, ग्रामीणों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

आगरा जिले के थाना कागारौल क्षेत्र में मंगलवार सुबह निर्माणाधीन कच्ची सड़क पर तेजी से निकल रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे. ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया. हालांकि बच्चों को हल्की फुल्की चोटें आईं हैं.

etv bharat
श्रीमती श्री देवी विद्यापीठ स्कूल की बसअनियंत्रित होकर पलटी

By

Published : May 17, 2022, 3:43 PM IST

आगरा : जिले के थाना कागारौल क्षेत्र में मंगलवार सुबह निर्माणाधीन कच्ची सड़क पर तेजी से निकल रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे. ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया. हालांकि बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं. स्कूल ने दूसरी बस भेजकर बच्चों को उनके घर पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार सुबह करीब आठ बजे का हैं. वमनपुरा स्थित श्रीमती श्री देवी विद्यापीठ स्कूल की बस यूपी 83टी 1587 अलग-अलग गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान मसेल्या से जैंगरा रोड जो निर्माणाधीन रोड है, वहां पर बस चालक ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी जिससे कच्ची मिट्टी के ढेर में गाड़ी के दो पहिए फंस गए. इसके चलते बस असुंतिलित होकर किनारे पर पड़ी मिट्टी के ढेर से फिसल कर पलट गई. बस पलटने से बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई. सुबह खेतों में काम कर रहे ग्रामीण हादसे को देख दौड़ आए और बस का शीशा तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.

इसे भी पढ़े-लखनऊ-बलिया हाईवे पर रोडवेज ने तीन को रौंदा, दो की मौत एक घायल

लोगों ने बताई आंखों देखी :हादसे के दौरान घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई. शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े और बच्चों को बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शी हरिओम राजेश ने बताया की बस का पहिया कच्ची मिट्टी के ढेर में फंस जाने से किनारे पर बस मिट्टी के ढेर से पलटी गई थी. बस को झटका नहीं लगा था लेकिन बस पलटने की वजह से बच्चे दहशत में आ गए थे. ग्रामीणों ने सीज तोड़कर बस से बच्चों को बाहर निकाला और बस को सीधा कर दिया. जिस स्कूल की बस पलटी है, वह आरएलडी से फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी बृजेश चाहर का बतायी जाती है. स्कूल द्वारा दूसरी बस भेजकर बच्चों को वापस ले जाया गया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details