आगरा : जिले के थाना कागारौल क्षेत्र में मंगलवार सुबह निर्माणाधीन कच्ची सड़क पर तेजी से निकल रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे. ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया. हालांकि बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं. स्कूल ने दूसरी बस भेजकर बच्चों को उनके घर पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार सुबह करीब आठ बजे का हैं. वमनपुरा स्थित श्रीमती श्री देवी विद्यापीठ स्कूल की बस यूपी 83टी 1587 अलग-अलग गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान मसेल्या से जैंगरा रोड जो निर्माणाधीन रोड है, वहां पर बस चालक ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी जिससे कच्ची मिट्टी के ढेर में गाड़ी के दो पहिए फंस गए. इसके चलते बस असुंतिलित होकर किनारे पर पड़ी मिट्टी के ढेर से फिसल कर पलट गई. बस पलटने से बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई. सुबह खेतों में काम कर रहे ग्रामीण हादसे को देख दौड़ आए और बस का शीशा तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.