उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राहुल द्रविड़ ने फतेहपुर सीकरी में शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर टेका माथा - rahul dravid in fatehpur sikari

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ शनिवार को आगरा में फतेहपुर सीकरी देखने पहुंचे. यहां उन्होंने शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर माथा टेका.

etv bharat
indian cricket team coach rahul dravid in fatehpur sikari

By

Published : Apr 2, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 7:36 PM IST

आगरा: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) शनिवार को आगरा पहुंचे. उन्होंने यहां परिवार के साथ फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा देखा. इसके अलावा हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर माथा टेका. उन्होंने यहां चादर चढ़ाई और मन्नत का धागा बांधा.

आगरा में परिवार संग राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ शनिवार को फतेहपुर सीकरी स्मारक देखने पहुंचे. उन्होंने टूरिस्ट गाइड से फतेहपुर सीकरी और वहां के हर स्मारक की जानकारी ली. द्रविड़ अपने परिवार के साथ शनिवार सुबह 9 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फतेहपुर सीकरी पहुंचे थे. परिवार के साथ में उन्होंने वीआईपी प्रवेश द्वार से फतेहपुर सीकरी स्मारक में एंट्री ली.

आगरा में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़

यूपीटी गाइड दिनेश गोला ने कोच राहुल द्रविड़ और उनके परिवार को फतेहपुर सीकरी स्मारक में स्थिति दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, चौपड़, आंख मिचोली, खजाना महल, ज्योतिष छतरी, मदरसा, टर्की सुल्ताना, अनूप तालाब, गंगा जल पात्र, पंच महल, जनाना अस्पताल, वीरबल पैलेस, अस्तबल, जोधाबाई पैलेस आदि दिखाए और उनके इतिहास की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- रविवार को होगा महिला विश्व कप का फाइनल मैच, ये घनघोर विरोधी टीमें होंगी आमने-सामने


राहुल द्रविड़ और उनके परिवार ने टूरिस्ट गाइड दिनेश गोला से सभी स्मारकों के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने से स्मारकों को देखा. इसके बाद राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में पहुंचे और वहां चादर चढ़ाई. यहां उन्होंने गुलपोशी करके मन्नत का धागा बांधा और दरगाह पर माथा टेका.

उन्हें दरगाह के अनवार कुरैशी, मुस्तकीम, चांद, हनीफ ने जियारत कराई. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ और उनके परिवार ने बुलन्द दरवाजा, शाही जामा मस्जिद और नबाब इस्लाम खां के मकबरे को देखा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 2, 2022, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details