उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अनियंत्रित होकर पलटी टाटा मैजिक गाड़ी, 6 यात्री घायल - injured passengers admitted to the hospital

आगरा जिले में शुक्रवार की रात एक टाटा मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
अनियंत्रित होकर पलटा टेंपो

By

Published : Apr 30, 2022, 1:16 PM IST

आगरा:जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत अरनोटा पुल पर एक यात्रियों से भरी टाटा मैजिक गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें सवार छह यात्री घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

शुक्रवार की रात को एक टाटा मैजिक गाड़ी इटावा जसवंतनगर के गांव कुकावली से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. तभी थाना बसई अरेला क्षेत्र के आगरा बाह मार्ग के अरनोटा पुल पर दूसरा वाहन सामने आ गया. दोनों वाहनों भिड़ न जाएं, इसलिए टाटा मैजिक गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को दूसरी दिशा में घुमा दिया. इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और पुल के बीच में ही पलट गयी. इसमें सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़े-सुलतानपुर से अंबेडकर नगर जा रही बस पलटी, 16 घायल

दुर्घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल यात्रियों को एंबुलेंस से इलाज के लिए फतेहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details