आगराः जिले के पिनाहट कस्बे के मोहल्ले अहाता किला में एक बड़ा हादसा टल गया. गुरुवार को बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत गिर गई. छत के मलबे में दबकर दो बच्चे चोटिल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय कुमार पुत्र श्याम बाबू निवासी अहाता किला दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है.
विजय कुमार एक कच्चे मकान में रहता है. बीते 3 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण बुधवार की रात को विजय का घर गिर गया. घर के मलबे में दबकर विजय के 2 बच्चे डैनी और गोविंद चोटिल हो गए. चीख-पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग विजय के घर पर पहुंचे और दोनों बच्चों को मलबे से बाहर निकाला. हादसे के वक्त परिवार के अन्य लोग मौके पर मौजूद नहीं थे. मकान के मलबे में विजय की ग्रस्ती का जरूरी सामान दब गया.
पीड़ित परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. मजदूर विजय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा पक्के मकान की चलाई जा रही योजना का फार्म नगर पंचायत में कई बार जमा किया है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. विजय ने बताया कि उसने नगर पंचायत कर्मचारियों को कई बार जानकारी ली, मगर उन्होंने कोई कारण नहीं बताया. पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी आगरा को पत्र लिखकर हुए नुकसान का मुआवजा एवं पक्का मकान उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है.