आगरा: कानपुर की तरफ जा रहा एचपी गैस लिमिटेड का कैप्सूल गैस टैंकर शनिवार देर रात 10:30 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया. एत्मादपुर स्थित प्राचीन दाऊजी मंदिर के सामने यह कैप्सूल गैस टैंकर पलटा. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं इस घटना के बाद चालक और परिचालक सुरक्षित निकलकर भाग गए.
आगरा: अनियंत्रित होकर पलटा एचपी का कैप्सूल गैस टैंकर - गैस टैंकर पलटा
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दिल्ली से कानपुर की ओर जा रहा एचपी कैप्सूल गैस टैंकर पलट गया. हालांकि बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
हिंदुस्तान पेट्रोलियम का गैस टैंकर दिल्ली की ओर से गैस लेकर कानपुर की ओर जा रहा था. एत्मादपुर पहुंचने पर बरहन तिराहा स्थित दाऊजी मंदिर के समीप गैस टैंकर अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ता हुआ सर्विस रोड पर पलट गया. वहीं टैंकर की जोरदार टक्कर से वहां से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन का खंबा भी क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही उस समय विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं थी.
टैंकर के पलटने की आवाज इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर चौंक गए. गैस का टैंकर पलटने की सूचना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. वहीं टैंकर चालक और परिचालक कूदकर भाग खड़े हुए. सूचना पर एत्मादपुर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची. वहीं गैस लीक न होने की जानकारी पर पुलिस ने राहत की सांस ली.