आगरा: जनपद में अखिल भारत हिंदू महासभा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर लंपी वायरस की चपेट में आई गाय को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया. हिंदुवादियों ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया और कहा कि, 48 घंटे में बेसहारा लंपी वायरस की चपेट में आई गायों को यदि इलाज नहीं मिलता है, तो 48 घंटे बाद वह जिला मुख्यालय में ही गौशाला बनाएंगे और वहीं पर गायों का इलाज करेंगे. इस मामले में डीएम ने कहा कि, जल्द ही आइसोलेशन वॉर्ड में गायों का इलाज कराया जाएगा.
बेसहारा लंपी वायरस की चपेट में आई गायों के लिए उठाया मुद्दा
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने डीएम नवनीत चहल को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि, आगरा जनपद में बेसहारा लंपी वायरस की चपेट में आई गायों की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है. गाय तड़प रही है. लेकिन, इलाज नहीं मिल रहा है. तड़प कर उनकी मौतें हो रही हैं. गौशाला में भी गायों को नहीं रखा जा रहा है और ना ही इन्हें सही इलाज मिल रहा है. बेसहारा गाय जो कि लंपी वायरस की चपेट में आ चुकी हैं, उनके लिए एक आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जाए और उनको वहां रखकर उनका इलाज कराया जाए.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और डीएम नवनीत चहल ने दी जानकारी इसे भी पढ़े-आगरा में लंपी का कहरः 70 गांव में 195 गोवंश लंपी वायरल की चपेट में, छुट्टा गोवंशों से बढ़ रहीं मुश्किलें
48 घंटे का दिया अल्टीमेटम,भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही
आचार्य ब्रह्मानंद बताया कि, आगरा में गायों की बेकद्री हो रही है. गायों को इलाज नहीं मिल रहा है. सिर्फ कागजों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जा रहा है. यदि 48 घंटे में गायों के इलाज के लिए कोई आइसोलेशन वॉर्ड नहीं बनाया गया तो 48 घंटे बाद मैं खुद सभी गायों को लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर गौशाला में जिला मुख्यालय को तब्दील कर दूंगा. आचार्य ब्रह्मानंद ने चेतावनी देते हुए कहा कि, जिला मुख्यालय पर लंबी वायरस की चपेट में आई गाय को रखूंगा और उनका इलाज करूंगा और खुद भी भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा.
15 ब्लॉक में सभी जगह बने हुए हैं आइसोलेशन वॉर्ड
डीएम नवनीत चहल ने बताया कि, आगे जनपद के 15 ब्लॉकों में आइसोलेशन वॉर्ड बना दिए गए हैं. गौशाला में जो गाय लंपी वायरस की चपेट में आ रही हैं, उनका वहीं पर इलाज कराया जा रहा है.
यह भी पढ़े-लंपी वायरस से जंग में अलर्ट मोड पर विभाग, 63 हजार डोज से पशुओं को किया जा रहा सुरक्षित