आगराः जिले में जल निकास की अव्यवस्था के चलते जलभराव की समस्या पिछले कई दशकों से चली आ रही है. सांसद भी अपने घर मे कैद होने को मजबूर हैं. वीआईपी रोड के आस-पास कई किमी. दूर तक सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है.
जलभराव के चलते लोग काफी परेशान हैं. सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के सिपाही भी चौकी में कैद हुए दिखाई दिए. फिलहाल रविवार को अवकाश होने के चलते कोई भी अधिकारी जवाब देने सामने नहीं आया. लेकिन सांसद राजकुमार चाहर इसे प्रशासन की लापरवाही मान रहे हैं.