आगरा:जिले के कस्बा खेरागढ़ में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर मंगलवार को प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई की. प्रशासन और स्वास्थ विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध अस्पताल सचालकों में खलबली मच गई. संचालक मौके से भाग खड़े हुए.
मंगलवार को कस्बा खेरागढ़ में एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा (SDM Kheragarh Anuj Nehra) और सीएचसी खेरागढ़ के अधीक्षक डॉ. मुकेश चौधरी (Dr. Mukesh Choudhary, Superintendent of CHC Kheragarh) ने संयुक्त रूप से अवैध रूप से संचालित हो रहे करीब 6 से अधिक अस्पतालों पर छापेमारी की.
तहसील प्रशासन और स्वास्थ विभाग की इस कार्रवाई से इन अस्पतालों के संचालकों में खलबली मच गई. वे मौके से भाग खड़े हुए. मौके से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवाएं आदि बरामद की हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है.
कस्बे के उंटगिर रोड पर संचालित दो हॉस्पिटल संचालकों के पास आयुर्वेद के लाइसेंस मिले जबकि वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम को एलोपैथिक दवाएं मिली हैं. सीएचसी खेरागढ़ अधीक्षक डाॅ. मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि कस्बे के एक अस्पताल में डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी.