आगरा: शुक्रवार को जिला प्रभारी अधिकारी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी दो दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे. उन्होंने सुबह बरौली अहीर के पीएचसी का निरीक्षण किया. जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज भी गए. इसके बाद एत्मादपुर के गांव नवलपुर पीएचसी पर पहुंचे जहां चौपाल लगाकर जनसुनवाई की. गांव में खामियां मिलने पर डीएम एनजी रवि कुमार ने एडीओ पंचायत की जमकर फटकार लगाई.
एत्मादपुर के गांव नवलपुर में शाम करीब 4 बजे अधिकारियों का काफिला पहुंचा. अधिकारियों ने चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी. इस दौरान शौचालय निर्माण में खामियां मिलने पर डीएम एनजी रवि कुमार ने एडीओ पंचायत एत्मादपुर की फटकार लगाई. जनसमस्या सुनते समय प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों से पूछा कि कितने लोगों के शौचालय बन गए हैं तो 50% लोगों ने कहा कि शौचालय का पैसा नहीं मिलने के कारण शौचालय नहीं बना पाए हैं, जिसके बाद डीएम आगरा ने एडीओ पंचायत को जमकर फटकार लगाई.