उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में हसनूराम आंबेडकरी हैं अनोखे उम्मीदवार, 94वीं बार हारने के लिए मांग रहे वोट - आगरा समाचार हिंदी में

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं आगरा में हसनूराम आंबेडकरी 100 बार चुनाव हारकर रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi , up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion
आगरा में हसनूराम आंबेडकरी

By

Published : Jan 14, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 4:45 PM IST

आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. शुक्रवार को प्रथम चरण में 10 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. ताजनगरी में शुक्रवार को एक ऐसा उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीदने के लिए पहुंचा, जो अब तक 93 बार चुनाव लड़ चुका है. हम बात कर रहे हैं हसनूराम आंबेडकरी की, जो ग्राम पंचायत से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके हैं. वो 100 बार चुनाव हारकर रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हसनूराम आंबेडकरी

हार ही हर चुनाव में हसनूराम की दिली ख्वाहिश होती है. ईटीवी भारत से हसनूराम आंबेडकरी ने विशेष बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस बार मैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में मिली रकम से चुनाव लड़ रहा हूं. मैंने अभी खेरागढ़ विधानसभा और आगरा ग्रामीण विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीदा है.


15 अगस्त 1947 को आगरा की खेरागढ़ तहसील के नगला दूल्हा में हसनूराम आंबेडकरी जन्म हुआ था. वो पहले राजस्व विभाग में अमीन थे. 1985 में बसपा ने उनको टिकट नहीं दिया और कहा था कि तुम्हें तो तुम्हारी पत्नी भी वोट नहीं देगी. यह बात हसनूराम के दिल में चुभ गई. उन्होंने फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा और 171711 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. वो तभी से लगातार चुनाव लड़ रहे हैं

हसनूराम आंबेडकरी अकेले ऐसे प्रत्याशी हैं, जो हर बार हार की हसरत लेकर चुनाव मैदान में उतरते हैं. वो हारने के लिए वोट मांगते हैं. वो कहते हैं कि अगर आप चुनाव जिताने के लिए अपना वोट देना चाहते हैं, तो किसी भी प्रत्याशी को वोट दें. उन्होंने बताया कि पहले मैं मजदूरी और मनरेगा से मिलने वाले रुपयों को जमा करके चुनाव लड़ता था. मुझे दो साल में दस हजार रुपए किसान सम्मान निधि से मिले हैं, जो मैंने अपने परिवार से छिपा कर रखे थे. उसी रकम से मैं इस बार का चुनाव लड़ रहा हूं.

ये भी पढ़ें- Up Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के ये नेता सपा में हुए शामिल


हसनूराम आंबेडकरी ने कहा कि मैं ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, एमएलसी, सहकारी बैंक, विधायक, सांसद, राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव लड़ चुका हूं. मैंने 12 बार आगरा ग्रामीण से, 12 बार खेरागढ़ विधानसभा से और छह बार फतेहपुर सीकरी विधानसभा से चुनाव लड़ा था. इसके साथ ही लोकसभा क्षेत्र आगरा (सुरक्षित) से भी मैंने चुनाव लड़ा था. अब तक में 93 बार चुनाव मैदान में उतरा हूं. मैं राष्ट्रपति पद के लिए भी नामांकन कर चुका हूं. भगवान का आशीर्वाद रहा, तो मैं 100 चुनाव हारने का रिकॉर्ड भी बनाऊंगा.

यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा. यूपी में पहले चरण का मतदान 11 जिलों की 58 सीटों पर होगा. इसके लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 14, 2022, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details