आगरा:आगरा के जिला एवं सत्र न्यायालय (दीवानी) परिसर में सिपाही पर ईंट से हमला करके चार अपराधी अपने गैंगस्टर साथी को अभिरक्षा से छुड़ा ले गए. आरोपी गैंगस्टर को पेशी पर लाया गया था. अभिरक्षा से गैंगस्टर और उसके साथियों के फरार होने से पुलिस महकमा में खलबली मच गई.
जिले में नाकाबंदी और चेकिंग शुरू कर दी गई. अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा है. अब पुलिस अधिकारी दीवानी के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं. इस मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Choudhary) ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय को उसके साथियों ने पुलिसकर्मी पर ईंट से हमला कर छुड़ा ले गए हैं. गैंगस्टर विनय पर 30 मुकदमे दर्ज हैं. जो जिला जेल में बंद था. वह पेशी पर लाया गया था.
गौरतलब है कि फिरोजाबाद के थाना लाइनपार (Firozabad Police Station Linepar) स्थित गांव रूपकपुर निवासी विनय श्रोत्रिय उर्फ विनय शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा जिला जेल में 15 दिसंबर 2018 से बंद है. उसे बरहन थाना पुलिस ने गैंगस्टर में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय का इंटर रेंज गैंग है. वह गैंग का सरगना है. आज दोपहर जिला जेल से डकैती कोर्ट में पेशी के लिए विनय श्रोत्रिय को लाया गया था. दीवानी परिसर में पहले से मौजूद गैंगस्टर विनय के उसके चार साथियों ने सिपाही के सिर पर ईंट से अचानक हमला बोल दिया और पुलिस अभिरक्षा से गैंगस्टर विनय को छुड़ा ले गए.