आगरा: लोकसभा चुनाव को लेकर चार राज्यों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कमिश्नरी सभागार में समन्वय बैठक हुई. इसमें सकुशल, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव कराने के लिए अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे. सभी अधिकारियों ने अपराधी तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस को मुखबिर तंत्र मजबूर करने की बात की. आगरा में द्वितीय चरण में होने वाले मतदान की तिथि से 48 घंटे पहले बॉर्डर सील करके बैरियर पर सीसीटीवी लगाने और रिवर पेट्रोलिंग कराए जाने के सुझाव दिए गए.
कमिश्नरी सभागार की बैठक में कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के सीमावर्ती जनपदों में अपराधी तत्व सक्रिय हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि यह अपराधी प्रवृत्ति के लोग आगरा में होने वाले दूसरे चरण के मतदान में कुछ व्यवधान डाल सकते हैं. इसके साथ ही 18 अप्रैल से पहले सभी बैरियर, चेक पोस्ट और नाकों को सक्रिय कर दिया जाए.