आगरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के आगरा से सांसद रहे अजय सिंह चाहर का मंगलवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. करीब 71 वर्षीय अजय सिंह चाहर काफी समय से बीमारी से ग्रस्त थे. बीते रविवार को उनकी तबीयत खराब होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उन्होंने मंगलवार की सुबह अंतिम सांस ली. उनका मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर-32 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय सिंह चाहर का निधन पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के आग्रह पर राजनीति में रखा था कदमउत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जैगरा गांव में 15 अगस्त 1950 को अजय सिंह ने आईएएस अधिकारी भगवान सिंह के घर जन्म लिया था. उन्होंने साल 1980 में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के आग्रह पर राजनीति में कदम रखा था. उनके साथ उन्होंने किसान ट्रस्ट में मैनेजिंग ट्रस्टी का काम भी संभाला था. अजय सिंह चाहर किसान ट्रस्ट के असली भारत और रियल इंडिया पत्रिका के प्रमुख संपादक भी रहे थे.अजय सिंह चाहर का 1980 से 2020 तक का सफरपूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह ने साल 1986 में अजय सिंह चाहर को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य बनाया. साल 1989 में वह जनता दल के टिकट पर आगरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए और वीपी सिंह की सरकार में रेल मंत्री बनें. वहीं 1996 में केंद्रीय संस्कृतिक स्त्रोत केंद्र के चेयरमैन भी बने. चौधरी अजय सिंह चाहर को 2005 में केंद्र सरकार ने फिजी, टोंगा आदि दक्षिणी प्रशांत सागर के देशों के लिए हाई कमिश्नर नियुक्त किया था. इन देशों में उनके पिता चौधरी भगवान सिंह हाई कमिश्नर रहे थे. उसी दौरान चौधरी अजय सिंह की शादी भारतीय मूल की फिजी में रह रही शिरोमणि सिंह से हुई थी. पत्नि का 2 साल पहले निधन हो गया था और उनकी कोई संतान नहीं है.