आगरा: जिले के केंद्रीय हिंदी संस्थान में बुधवार को होली महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां तमाम देशी और विदेशी छात्र होली समारोह में शामिल हुए. भारतीय और विदेशी छात्र छात्राओं ने एक दूसरे पर रंग गुलाल उड़ा कर जमकर होली खेली. इस दौरान उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये.
आगरा: होली खेल बोले विदेशी छात्र, फिल्मों में देखी थी होली - आगरा न्यूज
ताजनगरी आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान में हिंदी सीखने आये विदेशी छात्रों ने भारतीय छात्रों के साथ मिलकर होली खेली. होली के रंग में सराबोर विदेशियों ने कहा कि पहले फिल्मों में ही होली देखी थी पर अब खुद खेल कर मजा आ गया.
केंद्रीय हिंदी संस्थान में होली खेलते विदेशी छात्र.
भारत की होली का आनन्द उठाने में विदेशियो ने कोई कसर नही छोड़ी और होली का पूरा आनन्द उठाया. यहां सभी छात्र अलग-अलग धर्मो के थे पर सब एक साथ मिलकर होली खेलते नजर आ रहे थे. विदेशियो का कहना था कि अब तक उन्होंने होली का त्योहार सिर्फ फिल्मों में देखा था पर आज खुद यह सब करके बड़ा मजा आ रहा है.