उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगराः खाद्य विभाग की छापेमारी, भारी मात्रा में नकली खोया के साथ संदिग्ध घोल बरामद - fake khova in agra

उत्तर प्रदेश के आगरा में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली खोया बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. खाद्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

आगरा में नकली खोया बरामद.

By

Published : Oct 6, 2019, 11:12 PM IST

आगराः शमसाबाद में खाद्य विभाग ने नकली खोया करोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि शमसाबाद क्षेत्र में नकली खोया बनाया जा रहा है और उसे पूरे जिले में खपाया जा रहा है.

आगरा में खाद्य विभाग ने की नकली खोया कारोबार का भंडाफोड़.


मुखबिर की पुख्ता सूचना के बाद विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर छापामारी की तो अधिकारियों की भी आंखे खुली की खुली रह गईं. बंद कारखाने के अंदर नकली खोया बनाने की भट्टियां सुलग रहीं थी, जिन पर खोया बनाया जा रहा था. छापामारी की सूचना पहले ही लीक हो गई जिससे कारखाना संचालक मौके से फरार हो गया. टीम ने मौके से भारी मात्रा में नकली खोया के साथ पाउडर और रिफाइंड बरामद किया है. वहीं बरामद खोए के सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

पढ़ेंः-आगरा: 25 हजार के लिए की गई थी बीजेपी महिला नेता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लगातार नकली खोया बनाने की सूचना मिल रही था, जिसके बाद आज कार्रवाई की गई. कारखाने के अंदर चार भट्ठियां सुलग रहीं थी जिन्हें बंद करवा दिया गया है. मौके से एक संदिग्ध घोल भी बरामद हुआ है, जिससे नकली खोया बनाने की आशंका है. कारखाना संचालक मौके से फरार हो गया है. सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो माल बरामद हुआ है उसे सीज कर दिया गया है.
-मनोज वर्मा, जिला अभिहित अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details