उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: शिवलिंग स्थापना को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, भारी पुलिस बल तैनात - दो पक्षों के बीच लड़ाई

सोमवार को शिवरात्रि के अवसर पर यहां वाल्मीकि समाज के लोग शिवलिंग की स्थापना कर रहे थे. शिवलिंग स्थापना होते देख पास ही रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे जमकर हंगामा होने लगा.

शिवरात्रि

By

Published : Mar 5, 2019, 6:18 AM IST

आगरा:ताजनगरी आगरा में शिवरात्रि के दिन शिवलिंग स्थापना को लेकर दो समुदायों के बीच हंगामा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको तितर-बितर कर काम रुकवाया और मामले को शांत कराया. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

यह पूरा मामला थाना लोहामंडी क्षेत्र के किदवईनग वाल्मीकि बस्ती का है. यहां बस्ती के बीच में मैदान के रूप में काफी खाली जगह पड़ी हुई है. सोमवार को शिवरात्रि के अवसर पर यहां वाल्मीकि समाज के लोग शिवलिंग की स्थापना कर रहे थे. शिवलिंग स्थापना होते देख पास ही रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे जमकर हंगामा होने लगा.

जानकारी देते सीओ चमन सिंह छावड़ा.

सूचना पर सीओ सर्किल चमन सिंह छावड़ा समेत पूरे सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंच गया और हालात को काबू में किया. मामले में जहां वाल्मीकि पक्ष थाने में सूचना देकर शिवलिंग स्थापना की बात कह रहा है तो वहीं पुलिस इसे जमीनी विवाद का झगड़ा बताते हुए जांच की बात कह रही है. फिलहाल शिवलिंग स्थापना रोक दी गयी है और मौके पर फोर्स तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details